हर खबर की दुनिया,इटारसी-अंतरराष्ट्रीय इनरव्हील क्लब इटारसी कोरोना वारियर्स का सम्मान करेगा।स्थानीय साई कृष्णा रिसोर्ट में कार्यक्रम का आयोजन 27 नवम्बर को प्रातः 11,00 बजे होगा। इनरव्हील क्लब अध्यक्ष श्रीमती सविता आर साहू ने जानकारी देते हुए बताया कि कोरोना काल मे विभिन्न क्षेत्रों में कार्य करने वाले वारियर्स के साथ शांतिधाम शमशान घाट जनभागीदारी समिति के प्रबंधक घनश्याम तिवारी को भी सम्मानित किया जावेगा। श्री घनश्याम तिवारी ने कोरोना महामारी के दोनों दौर में जो सेवा की उसे भुलाया नहीं जा सकता। शांतिधाम शमशान घाट जनभागीदारी समिति के कार्यकारिणी सदस्य प्रमोद पगारे ने इनरव्हील क्लब का आभार व्यक्त किया
शांति धाम शमशान घाट गोकुल नगर खेड़ा के प्रबंधक श्री घनश्याम तिवारी का सम्मान करेगा इनरव्हील क्लब।