युवा कांग्रेस ने किसानों को दी श्रधांजलि, शहर में निकाला कैंडल मार्च।

हर खबर की दुनिया,इटारसी-मोदी सरकार द्वारा तीनों काले कृषि कानून वापस ले लिए गए हैं। यह देश के सभी किसानों व हर नागरिक की जीत है। लेकिन उन 700 से ज्यादा किसानों का क्या हुआ, जिन्होंने इन तीनों काले कृषि कानूनों को वापिस करवाते हुए अपने प्राणों की आहुति दे दी।भारतीय युवा कांग्रेस अध्यक्ष श्रीनिवास बी.वी. के आवाहन पर युवा कांग्रेस होशंगाबाद  विधानसभा ने प्रदेश सचिव मयूर जैसवाल विधानसभा अध्यक्ष  शशांक (गोल्डी ) बैस के नेतृत्व में युवा कांग्रेस ने कैंडल मार्च निकाला कर 700 किसानों को श्रद्धांजलि अर्पित की जिसमे मुख्य रूप से जिला कांग्रेस अध्यक्ष  सतेंद्र फ़ौजदार,नगर कांग्रेस अध्य्क्ष पंकज राठोर,किसान कांग्रेस जिला अध्य्क्ष बाबु चौधरी , शेष मेहरा युवा कांग्रेस नगर अध्यक्ष सतीश बैस, विक्रम आदित्य तिवारी,मोहन झालिया संजय दुबे ,पिंकी शर्मा ,राकेश चंदेल, परम जीत सलूजा, राहुल वर्मा,मयंक चोरे,आनन्द पटेल,गुफ़ारन अंसारी,अभय दुबे, चंद्रकांत बाहरे, संजय ठाकुर आदि उपस्थित थे।

Comments